AMU: दो समितियां करेंगी शुल्क वृद्धि और छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार की जांच, एक सप्ताह में देगी रिपोर्ट
एएमयू ने शुल्क वृद्धि व छात्राओं से दुर्व्यवहार के मामले में दो जांच समितियां बना दी हैं। दोनों समितियों को एक सप्ताह में इंतजामिया को जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। बुधवार को यूनिवर्सिटी के अधिकारियों और छात्र प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक में विचार-विमर्श के बाद अलग-अलग समितियों का गठन करने का निर्णय लिया गया था। यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने बताया कि पहली समिति के संयोजक प्रो. एम असमर बेग (राजनीति विज्ञान विभाग) होंगे। उनके साथ प्रो. बीपी सिंह (भौतिकी विभाग), प्रो. फर्रुख अर्जमंद (रसायन विभाग) सदस्य होंगे। यह समिति सत्र 2025–26 में शुल्क वृद्धि से संबंधित विद्यार्थियों की चिंताओं की जांच करेगी। दूसरी समिति में प्रो. अबिद अली खान (यांत्रिक अभियंत्रण विभाग) को संयोजक, प्रो. बदरुदुजा खान (प्राचार्य, एकेटीसी), प्रो. शाहीन (प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग) को सदस्य बनाया गया है। यह समिति चार अगस्त को बाब-ए-सैयद पर प्रॉक्टोरियल टीम के सदस्यों द्वारा कुछ छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायत की जांच करेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 11:24 IST
AMU: दो समितियां करेंगी शुल्क वृद्धि और छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार की जांच, एक सप्ताह में देगी रिपोर्ट #CityStates #Aligarh #AmuNews #AligarhNews #SubahSamachar