UP: सेवानिवृत्त दरोगा से 5.50 लाख की धोखाधड़ी में वाराणसी से दो अरेस्ट, सरगना की तलाश; बनाई थी फर्जी वेबसाइट
Varanasi News: गूगल पर बैंकों की फर्जी वेबसाइट बनाकर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय दो साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को उनके सरगना की तलाश है। आरोपियों ने एक सेवानिवृत्त दरोगा के खाते से 5.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। पुलिस की जांच में आरोपियों के कई लोगों को ठगी का शिकार बनाकर करीब 25 से 30 लाख की धोखाधड़ी की है। सदर कोतवाली क्षेत्र के सादीपुर खुर्द निवासी नवाब आलम सेवानिवृत्त दरोगा हैं। उनके दो बैंक खातों से 28 अप्रैल को 5.50 लाख रुपये दो बार में साइबर अपराधियों ने निकाले थे। साइबर पुलिस ने 19 जून को प्राथमिकी दर्ज की थी। इसी मामले में साइबर पुलिस ने बृहस्पतिवार को वाराणसी जिले के टेंगरा मोड़ बाईपास रामनगर सोनभद्र गांव से मिर्जापुर जिला चुनार थाने के भवानीपुर निवासी प्रिंस पटेल और सोनभद्र जिला पिपरी थाने के तुर्रा लंका काॅलोनी निवासी कुनाल यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस शुक्रवार को दोनों को थाने लेकर आई। साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों से दो फोन और 10 हजार रुपये बरामद किए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 22:28 IST
UP: सेवानिवृत्त दरोगा से 5.50 लाख की धोखाधड़ी में वाराणसी से दो अरेस्ट, सरगना की तलाश; बनाई थी फर्जी वेबसाइट #CityStates #Varanasi #Sonebhadra #Mirzapur #CyberCrimeNumber #VaranasiPolice #VaranasiNews #SubahSamachar
