GPM: नाबालिग लड़कियों के अपहरण में दो आरोपी गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर भगा ले गए, फिर किया दुष्कर्म

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) पुलिस ने दो नाबालिग लड़कियों के अलग-अलग मामलों में दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी दोनों लड़कियों को शादी का झांसा देकर साथ ले गए थे। इसके बाद उनके साथ दुष्कर्म किया। दोनों ही मामले पेंड्रा थाना क्षेत्र के हैं। जानकारी के मुताबिक, 31 मार्च को स्थानीय लड़की के गायब होने पर परिजनों ने उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस उसे तलाश कर रही थी। इसी बीच रविवार को सूचना मिली कि, एक गांव में बच्ची को मकान में रखा गया है। इस पर पुलिस ने दबिश देकर लड़की को बरामद कर लिया। वहीं आरोपी लवकुश राठौर को अपहरण और दुष्कर्म मामले में पकड़ा है। वहीं दूसरा मामला 12 मई का है। यहां भी परिजनों ने लड़की के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने लड़की को रायगढ़ से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है। इस मामले में जमड़ीखुर्द निवासी आरोपी महेंद्र कुमार एक्का को पकड़ा है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 28, 2023, 15:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




GPM: नाबालिग लड़कियों के अपहरण में दो आरोपी गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर भगा ले गए, फिर किया दुष्कर्म #CityStates #Gorella-pendra-marwahi #Chhattisgarh #ChhattisgarhNews #ChhattisgarhCrime #TwoAccusedArrestedForKidnappingAndMisdeed #MisdeedMinorGirls #GpmNews #छत्तीसगढ़न्यूज #जीपीएमन्यूज #SubahSamachar