Basti News: चलते ट्रक का निकल गया पहिया, नाले में गिरते-गिरते बचा

पंजाब के पटियाला से पेंट लादकर नेपाल जा रहा था ट्रकफोरलेन पर हर्रैया थाने के मचोइया पुल पर हुई घटनासंवाद न्यूज एजेंसी महराजगंज (बस्ती)। फोरलेन पर हर्रैया थानाक्षेत्र के मचोइया पुल के पास पंजाब से पेंट लादकर नेपाल जा रहे ट्रक का अगला पहिया सोमवार सुबह करीब 10 बजे अचानक निकल गया। इससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे जाने लगा। चालक ने जान जोखिम में डालकर ट्रक को पेड़ का सहारा लेकर किसी तरह रोक लिया। घटना में ट्रक का चालक और खलासी सुरक्षित बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और एनएचएआई की टीम ने क्रेन से ट्रक को हटवाया। इस दौरान फोरलेन पर लंबा जाम लग गया था। पंजाब प्रांत के पटियाला जिले के नाबा के रहने वाले श्रवण सिंह सेना के रिटायर्ड सूबेदार थे। जनवरी वर्ष 1989 में रिटायर होने के बाद वह अपना ट्रक खरीदे और उसी को चलाकर परिवार का गुजारा करते हैं। रविवार को पंजाब से पेंट लादकर वह नेपाल जाने के लिए निकले थे। सोमवार सुबह 10 बजे हर्रैया थाना क्षेत्र के मचोईया पुल (महराजगंज) के निकट ट्रक का अगला बायां पहिया निकल गया। इससे ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की तरफ जाने लगा। आसपास के लोग ट्रक को देखकर चिल्लाने लगे। चालक श्रवण सिंह ने सूझबूझ का परिचय देते हुए स्टीयरिंग एक पेड़ की तरफ मोड़ दिया। ट्रक हटाते समय हाईवे पर काफी जाम लग गया। एनएचएआई के सेफ्टी मैनेजर श्याम अवतार शर्मा ने बताया कि क्रेन से ट्रक को सड़क पर लाकर ठीक कराया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Accident



Basti News: चलते ट्रक का निकल गया पहिया, नाले में गिरते-गिरते बचा #Accident #SubahSamachar