Kangra News: कोतवाली बाजार में लगेगी ट्रैफिक लाइट, जाम से मिलेगा छुटकारा
धर्मशाला। जिला मुख्यालय के कोतवाली बाजार में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ट्रैफिक लाइट लगेगी। पुलिस ने इसकी योजना तैयार कर ली है। कोतवाली बाजार में पर्यटन सीजन में सैलानियों के अलावा स्थानीय लोगों की गाड़ियां भी बड़ी संख्या में गुजरती हैं। इससे जाम की समस्या पैदा हो जाती है। खासतौर पर मैक्लोडगंज के लिए कैंट व खंड़ा डंडा मार्ग और खनियारा की ओर जाने वाली सड़कों पर वाहनों के मुड़ने से अक्सर लंबी कतारें लग जाती हैं। ऐसे में ट्रैफिक लाइट की स्थापना से वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित और व्यवस्थित करने में सुविधा होगी। इससे पहले पुलिस ने पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के मुख्य चौक पर ट्रैफिक लाइट स्थापित की थी, जिसका सीजन के दौरान प्रभावी उपयोग भी किया गया। अब कोतवाली बाजार में भी इसी तर्ज पर व्यवस्था करने की तैयारी है। पुलिस और नगर निगम प्रशासन शहर में यातायात को सुचारू रखने के लिए पार्किंग स्थलों को भी चिह्नित कर रहे हैं, ताकि अनावश्यक रूप से सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग से जाम की स्थिति न बने। एएसपी कांगड़ा हितेष लखनपाल ने बताया कि मैक्लोडगंज चौक पर ट्रैफिक लाइट पहले ही लग चुकी है और अब कोतवाली बाजार में इसकी स्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 17:12 IST
Kangra News: कोतवाली बाजार में लगेगी ट्रैफिक लाइट, जाम से मिलेगा छुटकारा #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNewws #SubahSamachar