घर से निकला व्यापारी फिर नहीं लौटा: दिवाली पर गांव में 45 साल के शख्स की संदिग्ध मौत, कार के पास मिली लाश
अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के चौरेल गांव में मंगलवार सुबह एक व्यापारी की संदिग्ध स्थिति में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अर्जुन्दा निवासी 45 वर्षीय डगेश्वर उर्फ पप्पू देवांगन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, शव के पास से कीटनाशक का डिब्बा और एक इलेक्ट्रिक कार बरामद हुई है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, पप्पू देवांगन अर्जुन्दा, नुकुम और डौंडीलोहारा में कृषि केंद्र की दुकानें चलाता था। बताया जा रहा है कि व्यापारी का अपनी पत्नी से पिछले तीन साल से तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था। दिवाली के दिन वह सुबह घर से निकला था और इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। घटना की सूचना मिलते ही अर्जुन्दा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों ने बताया कि मृतक के घर में पत्नी और नौ साल की बेटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 10:11 IST
घर से निकला व्यापारी फिर नहीं लौटा: दिवाली पर गांव में 45 साल के शख्स की संदिग्ध मौत, कार के पास मिली लाश #CityStates #Balod #BalodNews #BalodMurder #BalodPolice #ChhattisgarhNews #CgNewsToday #SubahSamachar