TOP News: बैंक यूनियन की हड़ताल आज; रूसी गैस पर EU की रोक; गमोसा पर घमासान तेज; दक्षिण कोरिया पर 'ट्रंप' टैरिफ
27 जनवरी को बैंक हड़ताल के कारण सरकारी बैंकों का कामकाज ठप रहेगा। इसको लेकर बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो और जरूरी बैंकिंग सेवाएं सुचारु रूप से चलती रहें। वहीं अमेरिका में सदी की सबसे खतरनाक सर्दी ने जनजीवन को पूरी तरह ठप कर दिया है, जहां भारी बर्फबारी के बीच तापमान -31 डिग्री तक गिर गया और उत्तरपूर्वी इलाकों में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा, गमोसा विवाद को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने असम सीएम की राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी पर तीखा पलटवार करते हुए सवाल उठाया कि क्या अब राजनाथ सिंह से भी माफी मंगवाई जाएगी। उधर यूरोपीय संघ ने बड़ा फैसला लेते हुए 2027 तक रूसी गैस आयात पर पूरी तरह रोक लगाने की मंजूरी दे दी है, जिससे रूस पर ऊर्जा निर्भरता खत्म करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। वहीं अलंकार अग्निहोत्री को बंधक बनाए जाने के सिटी मजिस्ट्रेट के आरोपों को डीएम ने खारिज करते हुए कहा कि वह खुद अपनी इच्छा से आवास पर आए थे।ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2026, 06:12 IST
TOP News: बैंक यूनियन की हड़ताल आज; रूसी गैस पर EU की रोक; गमोसा पर घमासान तेज; दक्षिण कोरिया पर 'ट्रंप' टैरिफ #IndiaNews #National #TopNews #TopNewsToday #SubahSamachar
