Tikamgarh News: सुनील रूसिया हत्याकांड के चार आरोपी गिरफ्तार, बुलडोजर कार्रवाई पर अड़ा खरगापुर, किया चक्का जाम
टीकमगढ़ जिले के खरगापुर नगर में शिक्षा विभाग में पदस्थ बाबू और संघ के पदाधिकारी सुनील रूसिया की जमीनी विवाद के चलते रविवार शाम निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद उनके शव को कुएं में फेंक दिया गया था, जिससे पूरे नगर में आक्रोश फैल गया।पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी सुरेंद्र यादव सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला आरोपी भी शामिल है। घटना के बाद सोमवार सुबह से एक बार फिर खरगापुर में आक्रोशित नागरिकों और परिजनों ने चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक सभी आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाकर सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक न तो सुनील रूसिया का पोस्टमार्टम होने दिया जाएगा और न ही सड़क से जाम हटाया जाएगा। प्रदर्शन के चलते नगर का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह हत्या सुनियोजित थी और जमीनी विवाद को लेकर पहले से ही धमकियां दी जा रही थीं। लोगों ने पुलिस पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि समय रहते कार्रवाई होती तो शायद यह घटना रोकी जा सकती थी। खबर लिखे जाने तक मौके पर कोई भी वरिष्ठ पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा था, जिससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया है। ये भी पढ़ें-खेलो इंडिया विंटर गेम्स:मैहर की उद्रेका सिंह बनीं भारत की सबसे तेज महिला आइस स्केटर, जीता स्वर्ण पदक पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और हत्या में प्रयुक्त साधनों की बरामदगी की जा रही है। प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, जिला प्रशासन पर अब दबाव बढ़ता जा रहा है कि वह जल्द मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से संवाद करें और कानून व्यवस्था बहाल करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2026, 09:46 IST
Tikamgarh News: सुनील रूसिया हत्याकांड के चार आरोपी गिरफ्तार, बुलडोजर कार्रवाई पर अड़ा खरगापुर, किया चक्का जाम #CityStates #Tikamgarh #MadhyaPradesh #TikamgarhKhargapur #SunilRusiaMurder #LandDispute #MurderCase #RoadBlockade #FourAccusedArrested #DemandForBulldozerAction #SubahSamachar
