Bareilly: इंस्पेक्टर समेत पुलिस टीम पर फायरिंग के तीन आरोपी दोषमुक्त, कोर्ट ने कहा- साक्ष्यों में विरोधाभास

बरेली में अपर सत्र न्यायाधीश (कक्ष संख्या-छह) तबरेज अहमद ने इज्जतनगर के तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत पुलिस टीम पर फायरिंग व जानलेवा हमला करने के आरोपी बदायूं के थाना जरीफनगर के गांव रामपुर टप्पा निवासी मुन्नन खां और संभल के थाना धनारी के गांव मढ़ी बिचौला निवासी सदाकत व इब्ने को दोषमुक्त करार दिया है। पेश किए गए साक्ष्यों में विरोधाभास और बरामदगी को संदिग्ध बताया है। इज्जतनगर थाने के तत्कालीन प्रभारी एमपी अशोक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 23 जनवरी 2023 को वह हमराह एसआई वीर सिंह, कांस्टेबल राकेश कुमार, राजेंद्र के साथ चेकिंग करने निकले थे। जैन ईंट भट्ठे के पास कांस्टेबल राजेश प्रताप सिंह और गंगादीन मिले। पुलिस टीम पैदल गश्त करते हुए बसंत विहार कॉलोनी की ओर जा रही थी।तड़के 4:30 बजे एक लकड़ी की टाल के पास अंधेरे में छिपे बैठे तीन संदिग्ध दिखे। टोकने पर संदिग्धों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने पीछा कर आरोपी मुन्नन खां, इब्ने और सदाकत को पकड़ लिया। मुन्नन खां, इब्ने के पास से 12 बोर के दो तमंचे और कारतूस मिले। विवेचना के बाद पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी। सुनवाई के दौरान अभियोजन ने कोर्ट में 11 साक्ष्य तो प्रस्तुत किए, लेकिन कोई स्वतंत्र गवाह पेश करने में नाकाम रहा। पुलिस टीम की थाने से रवानगी संबंधी रोजनामचा और आरोपियों से बरामद सामान भी कोर्ट में पेश नहीं किया गया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने मुन्नन खां, इब्ने और सदाकत को दोषमुक्त करार दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 02:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly: इंस्पेक्टर समेत पुलिस टीम पर फायरिंग के तीन आरोपी दोषमुक्त, कोर्ट ने कहा- साक्ष्यों में विरोधाभास #CityStates #Bareilly #Court #PoliceTeam #Crime #SubahSamachar