Una News: ऊना जिले में इस साल की चरस की सबसे बड़ी खेप बरामद

ऊना। जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (एसआईयू) ने शनिवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए निरीक्षक सुनील कुमार सांख्यान के नेतृत्व में 1.175 किग्रा चरस के साथ एक महिला सहित दो लोगों को काबू किया। पुलिस ने ऊना जिले में इस साल की चरस की सबसे बड़ी खेप बरामद की है।जानकारी के अनुसार पुलिस थाना प्रभारी हरोली सुनील को हाल ही में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट जिला ऊना का कार्यभार भी सौंपा गया है। शनिवार को गुप्त सूचना के आधार ऊना से हमीरपुर जाने वाले मार्ग पर कुरियाला मोड़ में पुलिस ने नाकाबंदी की थी। शाम के समय एक निजी बस भोटा से ऊना आ रही थी। उसे रोक कर एक पुरुष व महिला की तलाशी ली गई। दोनों ने चरस अपने जूते में छिपाकर रखी थी और चंडीगढ़ ले जाने की फिराक में थे। वे नशे की खेप लेकर मंडी जिला के बालीचौकी से निकले। पुलिस टीम ने सतर्कता के साथ दोनों को धर दबोचा। दोनों आरोपी दूर के रिश्तेदार पुलिस की पूछताछ में पुरुष का नाम चेतराम तथा महिला का नाम तारा देवी निवासी बालीचौकी जिला मंडी पाया गया। दोनों आपस में दूर पार के रिश्तेदार लगते हैं। आरोपी चेतराम पहले भी तीन किलो चरस की खेप के साथ पकड़ा जा चुका है। वह दो वर्ष जेल में बिता चुका है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एसआईयू ने प्राथमिकी दर्ज करके आगामी जांच के लिए पुलिस थाना सदर ऊना की टीम को सौंप दिया। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि पुलिस ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 23:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: ऊना जिले में इस साल की चरस की सबसे बड़ी खेप बरामद #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar