गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: न्यायाधीश के घर पर चोरों ने बोला धावा, चांदी के बर्तन और सीसीटीवी कैमरे चुराए
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब न्यायाधीश के बंगले तक सुरक्षित नहीं रह गए। जेएमएफसी न्यायालय पेंड्रारोड स्थित न्यायाधीश सीमा जगदल्ला के बंगले में दिनदहाड़े चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। न्यायाधीश के बंगले में रहने वाले सतीश कुमार यादव ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक, सतीश कुमार यादव (39 वर्ष, निवासी जेएमएफसी न्यायालय पेंड्रारोड) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनके अनुसार 3 सितंबर 2025 को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे के बीच चोरों ने बंगले का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और वहां रखी एक चांदी की कटोरी, चम्मच और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे सहित कुल 25 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। सतीश ने जब दोपहर 2 बजे बंगले पहुंचकर दरवाजा खोला तो ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद उन्होंने तत्काल थाना गौरेला में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 331(3), 305A बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। हालांकि, चोरी न्यायिक परिसर से जुड़े जेएमएफसी न्यायाधीश सीमा जगदल्ला के आवास में हुई है, जिससे पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। न्यायालय परिसर के समीप इतनी बड़ी चोरी ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 18:27 IST
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: न्यायाधीश के घर पर चोरों ने बोला धावा, चांदी के बर्तन और सीसीटीवी कैमरे चुराए #CityStates #Gorella-pendra-marwahi #Gaurela-pendra-marwahiNews #Gaurela-pendra-marwahiHindiNews #ChhattisgarhNews #SubahSamachar