Meerut News: तीसरे दिन भी शाकिर की तलाश में दी दबिश, नहीं चढ़ा हत्थे

लावड़। कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती निवासी उमेर की हत्या में वांछित चल रहे शाकिर की तलाश में पुलिस ने तीसरे दिन भी जगह-जगह दबिश दी, लेकिन आरोपी हत्थे नहीं चढ़ सका। वहीं, हत्या की जानकारी के बाद से ही परिवार में मातम पसरा हुआ है।नई बस्ती निवासी उमेर की दोस्त ईशा और शाकिर ने प्रेम प्रसंग में गोली मारकर हत्या कर दी थी। ईशा ने पकड़े जाने के बाद पुलिस पूछताछ में यह बात कबूल की और अटेरना स्थित गंगनहर में शव फेंकने की पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली। शुक्रवार को भी पुलिस ने फरार आरोपी शाकिर की तलाश में उसके रिश्तेदारों, दोस्तों, थाना कांधला के गांव गंगेरू, बागपत के गांव निरपड़ा में दबिश दी, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस आरोपी की तलाश के लिए उसके फोन की लोकेशन ट्रेस करा रही है। दूसरे दिन भी पुलिस ने गंगनहर पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। बेटे की हत्या की जानकारी के बाद पिता जुबैर का बुरा हाल है। पत्नी नगमा अपना सुधबुध खो बैठी है। परिवार में मातम पसरा हुआ है और बेटे को आखिर बार देखने के लिए परिजनों को शव के आने की आस है। लेकिन, पुलिस शव बरामद करने में भी अभी तक विफल साबित हुई है। सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह का कहना है कि आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, ताकि केस को मजबूत बनाया जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 20:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: तीसरे दिन भी शाकिर की तलाश में दी दबिश, नहीं चढ़ा हत्थे #TheSearchForShakirContinuedForTheThirdDay #ButHeWasNotCaught. #SubahSamachar