Mandi News: रेडियोलाजिस्ट का पद खाली, लोगों को नहीं मिल रही अल्ट्रासाउंड टेस्ट सुविधा
सरकाघाट (मंडी)। नागरिक अस्पताल सरकाघाट में रेडियोलाजिस्ट का पद रिक्त होने से पिछले एक सप्ताह से मरीजों को अल्ट्रासाउंड टेस्ट की सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है। अस्पताल में तैनात रेडियोलाजिस्ट विशेषज्ञ डॉ. देशराज शर्मा का तबादला अब हमीरपुर हो गया है। अब अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट न होने के चलते मरीजों को टेस्ट सुविधा के लिए 40 से 70 किलोमीटर दूर जिला बिलासपुर, हमीरपुर, नेरचौक व जोनल अस्पताल मंडी पहुंच कर सुविधा लेनी पड़ रही है। हालांकि दूसरे अस्पतालों में भी मरीजों को टेस्ट करवाने के लिए लंबी डेट दी जा रही है। ऐसे में मजबूरन मरीजों को निजी अस्पतालों व क्लीनिकों में महंगे दामों पर टेस्ट सुविधा लेनी पड़ रही है। बता दें कि नागरिक अस्पताल सरकाघाट में रोजाना करीब पांच सौ लोगों की ओपीडी रहती है। इस बारे सेवा संकल्प समिति सरकाघाट के प्रधान चंद्रमणि, नगर परिषद सरकाघाट के चेयरमैन कश्मीर सिंह, प्रेम सिंह, फतेहपुर पंचायत प्रधान नरेंद्र गौतम, जगदीश चंद, रत्न चंद आदि ने बताया कि रेडियोलाजिस्ट न होने से अस्पताल में रखी मशीन धूल फांक रही है। अस्पताल प्रबंधन को चाहिए कि लोगों की सुविधा को देखते हुए शीघ्र रेडियोलाजिस्ट की तैनाती करवाई जाए।सरकाघाट अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट का पद रिक्त चल रहा हैं। हालांकि इस बारे विभागीय उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया है। स्वीकृति मिलने पर शीघ्र ही इस पद को भरा जाएगा। -डॉ. अजय वर्मा, एसएमओ नागरिक अस्पताल सरकाघाट
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 29, 2025, 23:41 IST
Mandi News: रेडियोलाजिस्ट का पद खाली, लोगों को नहीं मिल रही अल्ट्रासाउंड टेस्ट सुविधा #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar