Lucknow News: झिलमिलाती रोशनी से नहाए गोमती के घाट
लखनऊ। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गोमती किनारे जगमगाते लाखों दीये, वैदिक मंत्रोच्चार की गूंज के बीच महाआरती का अद्भुत दृश्य और हाथ जोड़े श्रद्धालुओं की आस्था का संगम बुधवार शाम देखने को मिला। मनकामेश्वर उपवन घाट पर देव दीपावली पर यहां 2.51 लाख दीपकों से घाट को सजाया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने आयोजन की शोभा को बढ़ा दिया।मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्यागिरि की अगुवाई में पूजन के साथ 11 वेदियों से गोमती की महाआरती की गई। घाट हर हर महादेव और जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा। परिसर में अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर धाम में विराजमान श्यामल भगवान राम की प्रतिमा की झांकी के साथ प्रथम देव गणेशजी और संकटमोचन रामभक्त हनुमानजी की प्रतिमाएं भी सजाई गईं। मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता सिंह चौहान ने नमोस्तुते मां गोमती संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि अगली बार अवध में देव दीपावली पर रिकॉर्ड दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे।आयोजन में बाल कलाकार ने शिव स्वरूप की प्रस्तुति दी। आतिशबाजी के साथ परिसर शंखनाद और घंटे-घड़ियालों की मधुर ध्वनि से गूंज उठा। रंगारंग प्रस्तुतियों में नृत्य, भजन और लोक संस्कृति की झलक दिखी। जगदीश गुप्त अग्रहरि, सत्य प्रकाश गुलहरे, दीप प्रकाश, शेखर कुमार, राजीव श्रीवास्तव, अजय तिवारी, प्रेम तिवारी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। कुड़ियाघाट पर विमेंस आर्मी ट्रस्ट ने रंगोली व दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्था की रश्मि सिंह, रुचि रस्तोगी, एकता खत्री, रेखा रस्तोगी और आरती सरकार मौजूद रहीं। बताया कि आयोजन से समाज के जरूरतमंद बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा व गोमती की सफाई के लिए संकल्प लिया गया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनकामेश्वर उपवन घाट व कुड़ियाघाट पर दीप जलाए गए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनकामेश्वर उपवन घाट व कुड़ियाघाट पर दीप जलाए गए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनकामेश्वर उपवन घाट व कुड़ियाघाट पर दीप जलाए गए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनकामेश्वर उपवन घाट व कुड़ियाघाट पर दीप जलाए गए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनकामेश्वर उपवन घाट व कुड़ियाघाट पर दीप जलाए गए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनकामेश्वर उपवन घाट व कुड़ियाघाट पर दीप जलाए गए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनकामेश्वर उपवन घाट व कुड़ियाघाट पर दीप जलाए गए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनकामेश्वर उपवन घाट व कुड़ियाघाट पर दीप जलाए गए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनकामेश्वर उपवन घाट व कुड़ियाघाट पर दीप जलाए गए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनकामेश्वर उपवन घाट व कुड़ियाघाट पर दीप जलाए गए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनकामेश्वर उपवन घाट व कुड़ियाघाट पर दीप जलाए गए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनकामेश्वर उपवन घाट व कुड़ियाघाट पर दीप जलाए गए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनकामेश्वर उपवन घाट व कुड़ियाघाट पर दीप जलाए गए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनकामेश्वर उपवन घाट व कुड़ियाघाट पर दीप जलाए गए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनकामेश्वर उपवन घाट व कुड़ियाघाट पर दीप जलाए गए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनकामेश्वर उपवन घाट व कुड़ियाघाट पर दीप जलाए गए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनकामेश्वर उपवन घाट व कुड़ियाघाट पर दीप जलाए गए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनकामेश्वर उपवन घाट व कुड़ियाघाट पर दीप जलाए गए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनकामेश्वर उपवन घाट व कुड़ियाघाट पर दीप जलाए गए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनकामेश्वर उपवन घाट व कुड़ियाघाट पर दीप जलाए गए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनकामेश्वर उपवन घाट व कुड़ियाघाट पर दीप जलाए गए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनकामेश्वर उपवन घाट व कुड़ियाघाट पर दीप जलाए गए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनकामेश्वर उपवन घाट व कुड़ियाघाट पर दीप जलाए गए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनकामेश्वर उपवन घाट व कुड़ियाघाट पर दीप जलाए गए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनकामेश्वर उपवन घाट व कुड़ियाघाट पर दीप जलाए गए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनकामेश्वर उपवन घाट व कुड़ियाघाट पर दीप जलाए गए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनकामेश्वर उपवन घाट व कुड़ियाघाट पर दीप जलाए गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 02:39 IST
Lucknow News: झिलमिलाती रोशनी से नहाए गोमती के घाट #LucknowNews #SubahSamachar
