Lucknow News: हर घर तिरंगा के तहत सरस में दिखा छात्राओं का जोश

लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला पीजी कॉलेज में सोमवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत सरस मेले का आयोजन हुआ। प्रो. विनीता लाल और प्रो. शिवानी श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित मेले में एनएसएस, एनसीसी, रेंजर्स के साथ कई पाठ्यक्रमों की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। उद्घाटन समाज सेविका बिंदु बोरा ने किया।मेले में छात्राओं ने कई सुरुचिपूर्ण व्यंजन और हस्तकला से जुड़े सामग्रियों का प्रदर्शन और विक्रय किया। बिंदु बोरा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा मिलती है। प्राचार्या प्रो. रश्मि बिश्नोई ने कहा कि आजादी के इस महापर्व पर अनेक आकर्षक और मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। संचालन डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 21:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Amar ujala



Lucknow News: हर घर तिरंगा के तहत सरस में दिखा छात्राओं का जोश #AmarUjala #SubahSamachar