Kangra News: तीसरी, 5वीं, 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा के प्रश्नपत्र मुहैया करवाएगा शिक्षा बोर्ड

धर्मशाला। ग्रीष्मकालीन स्कूल में मार्च-अप्रैल में होने वाली परीक्षाओं के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड तीसरी, 5वीं, 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा के प्रश्नपत्र उपलब्ध करवाएगा। इसके लिए शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को तीन दिसंबर से ऑनलाइन प्रश्नपत्रों की मांग भेजने के निर्देश जारी किए हैं।सरकारी स्कूलों में तीसरी, 5वीं और 8वीं कक्षा के प्रश्नपत्र निशुल्क उपलब्ध रहेंगे, जबकि निजी स्कूलों को तीसरी और 5वीं कक्षा के लिए प्रति छात्र 100 रुपये और 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए प्रति छात्र 150 रुपये शुल्क देना होगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि स्कूल 3 से 31 दिसंबर तक बिना किसी विलंब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद एक जनवरी से 10 जनवरी तक प्रति छात्र 50 रुपये और 11 जनवरी से 20 जनवरी तक प्रति छात्र 100 रुपये अतिरिक्त लेट फीस के साथ आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। वहीं 9वीं और 11वीं कक्षाओं के लिए लेट फीस एक से 10 जनवरी तक 100 रुपये और 11 से 20 जनवरी तक 200 रुपये प्रति छात्र होगी।उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित अंतिम तिथि के बाद किसी भी स्कूल की प्रश्नपत्रों की मांग स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रश्नपत्रों की अनुपलब्धता या कमी के लिए संबंधित विद्यालय के प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे। उन्होंने स्कूलों से आग्रह किया गया है कि वे निर्धारित प्रपत्र के अनुसार सूची तैयार कर अपने खंड कार्यालय को भी भेजें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 20:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: तीसरी, 5वीं, 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा के प्रश्नपत्र मुहैया करवाएगा शिक्षा बोर्ड #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar