Amritsar News: जालंधर में पत्नी हत्याकांड का फरार आरोपी 12 घंटे में गिरफ्तार
जालंधर। कोटली गजरा में खेत में बने कमरे में पत्नी का शव मिलने के 12 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना 6 दिसंबर की है, जब जरनैल सिंह ने कमरे में अपनी पत्नी का शव देखा। महिला की बेरहमी से हत्या की गई थी और उसका पति दो बच्चों के साथ फरार था। एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क और एसपी इन्वेस्टिगेशन सरबजीत राय के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में डीएसपी सुखपाल सिंह और एसएचओ बलविंदर सिंह भुल्लर ने तेजी से कार्रवाई की। शाहकोट पुलिस ने आरोपी मुन्ना कांति (30 वर्ष, बिहार) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद उसने गुस्से में आकर हत्या की और बच्चों के साथ भाग गया। पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के पीछे अन्य पहलुओं और किसी संभावित साजिश की जानकारी जुटाई जा सके। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 20:36 IST
Amritsar News: जालंधर में पत्नी हत्याकांड का फरार आरोपी 12 घंटे में गिरफ्तार #TheAbscondingAccusedInTheJalandharWifeMurderCaseWasArrestedWithin12Hours. #SubahSamachar
