Chamba News: 9 से 10 सितंबर तक होगा तेलका छिंज मेला

तेलका (चंबा)। तेलका मैदान में दो दिवसीय छिंज मेला 9 से 10 सितंबर 2025 तक धूमधाम से आयोजित होगा। शुक्रवार को मेला कमेटी की बैठक अध्यक्ष देश राज वसंत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सालवां और बाड़का पंचायत के प्रधान प्रह्लाद देवल विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत में मेला कमेटी अध्यक्ष ने वर्ष 2024 का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके बाद आगामी मेले की तैयारियों और कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा हुई तथा कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए। कुश्ती प्रतियोगिता की जिम्मेदारी अध्यक्ष पवन राणा, सह प्रभारी बबलू खा को सौंपी गई। एक लाख रुपये की इनामी कुश्ती मेले का आकर्षण रहेगी। विजेता पहलवान को पचपन हजार रुपये और उपविजेता पहलवान को पैंतालीस हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा। खेलकूद प्रतियोगिता का जिम्मा राज कुमार शर्मा को सौंपा गया। सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी मेले की विशेषता रहेगा। 9 सितंबर की रात स्थानीय कलाकार और 10 सितंबर को प्रदेश के लोकप्रिय गायक इशांत भारद्वाज रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। मेले की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा के लिए अगली बैठक 30 अगस्त 2025 को होगी। इस मौके पर अध्यक्ष देसराज वंसत, महामंत्री चमारू राम व महिन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष राजिन्द्र ठाकुर, मंच संचालन परम देव ठाकुर, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी संजीव कुमारी, सह प्रभारी धर्मेंद्र सूर्या, दंगल प्रभारी पवन, राजा, बबलू खान, सुरेश कुमार, राज कुमार शर्मा, खेलकूद प्रभारी कमलेश कुमार, भीलो राम, दुकानें आवंटन प्रभारी ओम प्रकाश बनाए गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 17:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: 9 से 10 सितंबर तक होगा तेलका छिंज मेला #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar