Chamba News: दो दिन से दूरसंचार सेवाएं बंद, कामकाज ठप
चंबा। लगातार हो रही भारी बारिश ने सोमवार से लेकर मंगलवार तक पूरे चंबा जिले की दूरसंचार सेवाओं को ठप कर दिया। बीएसएनएल, एयरटेल और जियो सहित अन्य कंपनियों की सेवाएं बंद पड़ने से लोग अपनों से बात नहीं कर पाए। दफ्तरों का कामकाज ठप हो गया, बैंकिंग और ऑनलाइन सेवाएं पूरी तरह प्रभावित रहीं। इससे आम लोगों में जिला प्रशासन और टेलीकॉम कंपनियों के खिलाफ गहरा रोष देखा गया। लोगों ने जिला प्रशासन और कंपनियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आपदा के समय भी संचार सेवाओं का बंद हो जाना बड़ी लापरवाही है। लोगों की मांग है कि दूरसंचार विभाग और कंपनियां बैकअप व्यवस्था मजबूत करें ताकि बारिश या आपदा जैसी स्थिति में नेटवर्क पूरी तरह बंद न हो।बारिश की आपदा में सबसे ज़्यादा जरूरत अपनों से संपर्क की होती है, लेकिन नेटवर्क ठप रहने से हम पूरी तरह असहाय हो गए। राम ठाकुर निवासी साहूकंपनियां बेहतरीन नेटवर्क और सेवाओं के दावे तो खूब करती हैं, लेकिन ज़रूरत के समय ये दावे फेल हो जाते हैं। मनोज कुमार स्थानीय निवासीउनके परिवार के सदस्यों ने अलग-अलग कंपनियों के सिम कार्ड लिए हुए हैं, लेकिन किसी का भी फोन काम नहीं कर पाया। साबर मलिक स्थानीय निवासी वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऑनलाइन सामग्री पढ़ रही थीं, लेकिन इंटरनेट ठप होने से पढ़ाई बाधित हो गई। हर्षिता, छात्रानेटवर्क न होने से सरकारी कार्यालयों का कार्य भी प्रभावित रहा। कई विभागों में ऑनलाइन डाटा अपडेट और संचार का काम नहीं हो पाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 21:39 IST
Chamba News: दो दिन से दूरसंचार सेवाएं बंद, कामकाज ठप #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar