Kangra News: तानी राम चौथी बार बने पेंशनर फोरम के अध्यक्ष

लंबागांव (कांगड़ा)। विद्युत बोर्ड पेंशनर फोरम जिला कांगड़ा की लंबागांव इकाई के चुनाव बुधवार को जयसिंहपुर में हुए। बैठक की अध्यक्षता फोरम के जिला अध्यक्ष इंजीनियर आरआर राणा ने की। चुनाव में तानी राम को चौथी बार सर्वसम्मति से इकाई का अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में कुलदीप सकलानी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दीपक शर्मा को महासचिव, मदन लाल सैणी को उप सचिव, सुभाष कश्यप को वित्त सचिव, सतीश शर्मा को मुख्य संगठक सचिव, अशोक शर्मा को मुख्य निरीक्षक और इंजीनियर आरके शर्मा को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया।चुनाव के दौरान जिला कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर आरसी भारती, जिला महासचिव विजय भंडारी, जिला मुख्य संगठक सचिव रमेश शर्मा, बैजनाथ इकाई के प्रधान इंजीनियर केसी कटोच सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ पेंशनरों में लक्ष्मी नारायण ठाकुर, चुन्नू राम, विशंभर दास, प्रताप चंद और रणवीर जग्गी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 20:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: तानी राम चौथी बार बने पेंशनर फोरम के अध्यक्ष #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar