Tamil Nadu Politics: तमिलनाडु में चढ़ा सियासी पारा, पीएम की मौजूदगी में AIADMK का दावा- 210 सीटें जीतेगा एनडीए

तमिलनाडु में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सियासत में गर्माहट तेज है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी भी तेज कर दी है। इसी बीचशुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के बाद तमिलनाडु के दौरे परपहुंचे। इस दौरानएनडीए की एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए AIADMK प्रमुख के. पलानीस्वामी ने भी सत्तारूढ़ डीएमके सरकार पर तीखा हमला बोला। पलानीस्वामी ने कहा कि डीएमके के साढ़े चार साल के शासन की एकमात्र उपलब्धि भ्रष्टाचार रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है।उन्होंने दावा किया कि 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में डीएमके का वंशवादी शासन खत्म हो जाएगा। 210 सीटें जीतने का दावा इस दौरान पलानीस्वामी ने कहा कि राज्य की जनता अब बदलाव चाहती है और एनडीए को एक मजबूत विकल्प के रूप में देख रही है। AIADMK प्रमुख ने यह भी कहा कि एनडीए एक मजबूत और विजयी गठबंधन है। उन्होंने भरोसा जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन 210 सीटों पर जीत हासिल करेगा और तमिलनाडु में नई सरकार बनाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2026, 14:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Tamil Nadu Politics: तमिलनाडु में चढ़ा सियासी पारा, पीएम की मौजूदगी में AIADMK का दावा- 210 सीटें जीतेगा एनडीए #IndiaNews #National #SubahSamachar