Barabanki News: मिठाई खाने के बाद चचेरी बहनों ने दम तोड़ा

बाराबंकी। मिठाई खाने के बाद दो चचेरी बहनों की मौत इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि मौत के कारण का अभी साफ नहीं हो पाया है। बड्डूपुर थाना क्षेत्र में रविवार की शाम एक युवती ने पहली खुद जहरीली मिठाई खाई, फिर अपनी चचेरी बहन को भी खिला दी। जानकारी होने पर परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी लगते ही पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और शवों का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू की है।क्षेत्र के झरसवां गांव के छोटेलाल की पुत्री नीतू (18) व पड़ोस में रहने वाले उनके भाई रामचरित की पुत्री कामिनी (18) के बीच गहरी दोस्ती थी। रविवार की शाम करीब आठ बजे घर पर नीतू ने पहले खुद जहरीली मिठाई खाई, फिर कामिनी को भी अपने हाथों से खिला दी। इसके बाद नीतू को जब खाने पर बुलाया गया तो वह बेसुध बिस्तर पर पड़ी थी। परिजन आनन-फानन उसे बड्डूपुर के निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रात में ही जानकारी होने पर पुलिस ने नीतू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। नीतू के अस्पताल जाने के कुछ देर बाद ही चचेरी बहन कामिनी को भी उल्टियां होने लगी। उसे पहले निजी अस्पताल ले गए, जहां से सीएचसी घुंघटेर लाया गया। यहां उसके बयान दर्ज किए गए, जिसमें उसने नीतू द्वारा मिठाई खिलाने की जानकारी दी। डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख कामिनी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन यहां पहुंचने से पहले उसकी भी मौत हो चुकी थी। परिजन कामिनी का शव लेकर गांव चले आए थे। सुबह सीओे फतेहपुर रघुवीर सिंह व इंस्पेक्टर राजकुमार ने मौके पर जाकर पूछताछ की। हालांकि परिजन आत्महत्या के कारणों की जानकारी होने से इंकार कर रहे हैं।परिवार में मातम, मिठाई पर रहस्य बरकरारनीतू और कामिनी का साथ पुराना था। दोनों का उठना-बैठना, खेलना-कूदना साथ ही होता था। अचानक इनकी मौत हो जाने से परिवार के लोग सदमे में हैं। नीतू के परिवार में पिता छोटेलाल, मां मालती देवी के अलावा चार भाई अमरेश, विमलेश, अखिलेश व इंद्रेश हैं। वहीं कामिनी के परिवार में उसके पिता रामचरित, मां, भाई अरुण, राज, बहन काजल व छोटी हैं। इन सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन दोनों बहनों के मिठाई (पेठा) खाने की बात तो कह रहे हैं, लेकिन पेठा आया कहां से और इसमें किसने क्या मिलाया, इसका रहस्य बरकरार है।दोनों युवतियों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है, जिसमें बिसरा सुरक्षित किया गया है। मृतका कामिनी ने नीतू के द्वारा मिठाई खिलाए जाने का बयान दिया था। पूरे घटनाक्रम के कारणों की जांच की जा रही है।- आशुतोष मिश्र, एएसपी उत्तरी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 01:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Death



Barabanki News: मिठाई खाने के बाद चचेरी बहनों ने दम तोड़ा #Death #SubahSamachar