Jai Shri Ram Chant: सीएम ममता के मंच पर नहीं बैठने पर शुभेंदु ने बोला हमला, लगाया राजनीति करने का आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम के लिए हावड़ा स्टेशन पर बनाए गए मंच पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नहीं बैठने को लेकर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने तीखा हमला बोला है। भाजपा नेता ने कहा है कि मंच पर उनकी मौजूदगी की वजहसे ममता नहीं बैठीं। पीएम मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोलकाता-जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया। शुक्रवार को कार्यक्रम के बाद शुभेंदु अधिकारी हावड़ा स्टेशन के बाहर कहा, आज प्रधानमंत्री की मां के निधन के बावजूद उदाहरण पेश करते हुए वह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए और बंगाल के लोगों की सुविधाओं से जुड़ी सभी परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई, लेकिन सीएम ममता बनर्जी हर मंच का इस्तेमाल राजनीति के लिए करती हैं। उन्होंने बिल्कुल ओछे दर्जे की राजनीति की है। आज ऐसा नहीं करना चाहिए था। भाजपा नेताओं के स्वागत मेंजय श्रीराम के नारे लगाएगए शुभेंदु ने कहा कि ममता बनर्जी को मुझसे समस्या है। मंच पर मुझे आमंत्रित किया गया था, इसलिए वह मंच पर नहीं बैठी हैं। वंदे भारत ट्रेन ममता को रास नहीं आ रहा है इसलिए जानबूझकर आज के समय भी राजनीति की।हालांकि दावा किया जा रहा है कि सीएम ममता बनर्जी को देखकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम की नारेबाजी की। इसके विरोध में ममता मंच पर नहीं बैठी थीं। इसे खारिज करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा, भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के नेताओं, सांसदों और मंत्रियों तथा प्रधानमंत्री के स्वागत में जय श्रीराम के नारे लगाए थे। उससे ममता का कोई लेना-देना नहीं। केवल ध्यान भटकाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। सांसद लाकेट चटर्जी ने भी इसी तरह का दावा किया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को लक्ष्य कर किसी ने जय श्रीराम नहीं कहा बल्कि भाजपा कार्यकर्ता अपने नेताओं के स्वागत में नारे लगा रहे थे। इसे ममता खुद से जोड़कर राजनीति करना चाहती हैं। भाजपा से कुछ और उम्मीद नहीं कर सकते: तृणमूल दूसरी ओर, भाजपा नेताओं के बयान और ममता की मौजूदगी में जय श्रीराम के नारेबाजी पर तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार किया है। टीएमसी प्रवक्ता और राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा है कि भाजपा से कुछ और उम्मीद नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब वंदे भारत ट्रेन ने अपनी यात्रा शुरू की तब दुर्गा दुर्गा कहना उचित था। वे राम का नाम क्यों ले रहे थे भाजपा को देश काल परिस्थिति का ज्ञान नहीं है इसलिए ऐसा कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 22:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Jai Shri Ram Chant: सीएम ममता के मंच पर नहीं बैठने पर शुभेंदु ने बोला हमला, लगाया राजनीति करने का आरोप #IndiaNews #National #SubahSamachar