Sushila Karki: तेजतर्रार न्यायाधीश रही हैं कार्की, ताकतवर लोगों को भी जेल भेजने से कभी नहीं डरीं

सुप्रीम कोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की ने अंतरिम प्रधानमंत्री पद का जिम्मा ऐसे समय संभाला है, जब जेन-जी की अपेक्षाओं पर खरे नए नेपाल का निर्माण करने और पूरी मजबूती के साथ लोकतंत्र स्थापित करने की जरूरत है। उनके सहयोगियों का कहना है कि जेन-जी को कार्की के रूप में सच्चा अभिभावक मिला है, जो देश को नाजुक स्थिति से बाहर लाने में पूरी तरह सफल रहेंगी। उनके नेतृत्व में देश सही दिशा में आगे बढ़ेगा। कार्की तेजतर्रार न्यायाधीश रहीं और ताकतवर लोगों को जेल भेजने से भी नहीं डरती थीं। बतौर मुख्य न्यायाधीश, कार्की ने 2016 में भ्रष्टाचार विरोधी निकाय के शक्तिशाली प्रमुख पर पद के दुरुपयोग के आरोप में महाभियोग चलाने का फैसला सुनाया था। उन्होंने लिखा था, उसके पास न तो नैतिक चरित्र है और न ही वह पद के लिए योग्य हैं। मुख्य न्यायाधीश बनने से पहले कार्की उस दो सदस्यीय पीठ का हिस्सा रहीं, जिसने 2012 में सूचना एवं संचार मंत्री जय प्रकाश गुप्ता को भ्रष्टाचार का दोषी ठहराया था। 2016 में पूर्व माओवादी विधायक और दोषी ठहराए गए हत्यारे बाल कृष्ण धुंगेल को माफी देने के खिलाफ फैसला सुनाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 08:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



Sushila Karki: तेजतर्रार न्यायाधीश रही हैं कार्की, ताकतवर लोगों को भी जेल भेजने से कभी नहीं डरीं #World #International #SubahSamachar