Supreme Court Updates: कोल्हापुर मंदिर की हथिनी महादेवी मामला सुप्रीम कोर्ट में सूचीबद्ध, 13 को होगी सुनवाई

महाराष्ट्र के कोल्हापुर की मशहूर मंदिर हथिनी महादेवी (जिसे माधुरी भी कहा जाता है) को गुजरात के जामनगर स्थित वंतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर भेजने के फैसले ने विवाद खड़ा कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर गुरुवार को सुनवाई करने का फैसला किया है। हथिनी के स्थानांतरण को लेकर स्थानीय लोग, धार्मिक संस्थाएं और राज्य सरकार भी अलग-अलग पक्ष रख रहे हैं, जिससे मामला संवेदनशील बन गया है। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने कोल्हापुर मंदिर की हथिनी महादेवी को वनतारा भेजने के खिलाफ दायर याचिका को सूचीबद्ध करने पर सहमति दी। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि हथिनी को जबरन ले जाया गया और वह मंदिर की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है। इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की एक अन्य पीठ ने भी स्थानांतरण के आदेश को सही ठहराया था। हाईकोर्ट ने दी थी हरी झंडी जुलाई में बॉम्बे हाईकोर्ट ने जैन मंदिर ट्रस्ट की याचिका खारिज कर दी थी, जिसमें हाई पावर कमेटी के उस फैसले को चुनौती दी गई थी जिसमें हथिनी को वेलफेयर ट्रस्ट में भेजने की सिफारिश की गई थी। अदालत ने कहा था कि हथिनी की सेहत बिगड़ी हुई है और उसके कल्याण को धार्मिक गतिविधियों से ऊपर रखा जाना चाहिए। अदालत ने जल्द से जल्द हथिनी को जामनगर भेजने का निर्देश भी दिया था। जनता और सरकार की प्रतिक्रिया हथिनी के स्थानांतरण के बाद हजारों लोग सड़कों पर उतरकर विरोध कर चुके हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि राज्य सरकार हथिनी को वापस लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करेगी। उन्होंने वंतारा टीम से मुलाकात कर भरोसा दिलाया कि धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाएगा और हथिनी के लिए कोल्हापुर में ही एक पुनर्वास केंद्र बनाने की संभावना है। विवाद के पीछे भावनात्मक जुड़ाव महादेवी हथिनी पिछले 30 साल से कोल्हापुर के नंदनी गांव के जैन मंदिर में रह रही थी और स्थानीय लोगों से उसका गहरा भावनात्मक संबंध बन गया था। यही कारण है कि उसके स्थानांतरण को लोग अपनी आस्था और परंपरा पर चोट मान रहे हैं। अब सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई से तय होगा कि हथिनी महादेवी अपने पुराने घर लौटेगी या जामनगर में ही रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 12:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Supreme Court Updates: कोल्हापुर मंदिर की हथिनी महादेवी मामला सुप्रीम कोर्ट में सूचीबद्ध, 13 को होगी सुनवाई #IndiaNews #National #SubahSamachar