Chamba News: खाद्य पदार्थ, गैस और दूध की सप्लाई ठप

चंबा। जिले में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन से सप्लाई व्यवस्था चरमरा गई है। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति रुकने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। खाद्य पदार्थ और एलपीजी सिलिंडरों की कमी गहराने लगी है। वहीं, तीन दिन से दूध की सप्लाई पूरी तरह बंद है। स्थानीय निवासी आरिफ मलिक, व्यापार मंडल चंबा के प्रधान वीरेंद्र महाजन, कपिल शर्मा और सुभाषानंद ने बताया कि लोग परेशान हैंं और भविष्य की चिंता सता रही है। सड़कें बंद होने के कारण बाहरी इलाकों से सामान की खेप नहीं पहुंच पा रही। इससे स्थानीय बाजारों में आटा, दाल, तेल और सब्जियों की कमी होने लगी है। कई दुकानदारों ने बताया कि अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो अगले दो-तीन दिन में जरूरी सामान खत्म हो जाएगा। एलपीजी सिलिंडरों की आपूर्ति ठप होने से लोग परेशान हैं। ग्रामीण इलाकों में लोग लकड़ी से चूल्हे जलाने को मजबूर हो रहे हैं। शहर में भी कई उपभोक्ता रसोई गैस खत्म होने की शिकायत कर रहे हैं। तीन दिन से दूध की खेप न पहुंचने से हालात और बिगड़ गए हैं। शहर और गांवों में दूध की दुकानें खाली पड़ी हैं। छोटे बच्चों वाले परिवार सबसे ज्यादा परेशान हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दूध, खाद्य पदार्थ और सिलिंडर जैसी जरूरी चीजों की आपूर्ति प्राथमिकता पर शुरू की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि आपदा जैसी स्थिति में प्रशासन को तुरंत राहत पहुंचानी चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 21:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Chamba news hp news



Chamba News: खाद्य पदार्थ, गैस और दूध की सप्लाई ठप #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar