Duleep Trophy: गिल के दलीप ट्रॉफी में खेलने के फैसले से गावस्कर खुश, बोले- साथी खिलाड़ियों को सही संदेश जाएगा
दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल के आगामी दलीप ट्रॉफी में भाग लेने के फैसले की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे उनके साथियों को राष्ट्रीय टीम में न होने पर घरेलू क्रिकेट खेलने के महत्व के बारे में सही संदेश जाएगा।गावस्कर ने गिल की सराहना की और कहा कि उन्होंने इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भी नॉर्थ जोन का प्रतिनिधित्व करने का फैसला किया जो अच्छा फैसला है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 21:34 IST
Duleep Trophy: गिल के दलीप ट्रॉफी में खेलने के फैसले से गावस्कर खुश, बोले- साथी खिलाड़ियों को सही संदेश जाएगा #CricketNews #National #SunilGavaskar #ShubmanGill #DuleepTrophy #SubahSamachar