खेल में सियासत कर रहे PAK-बांग्लादेश: ICC-BCB विवाद के बीच पाकिस्तानी पत्र से खलबली, T20 विश्वकप पर कही ये बात
टी20 विश्व कप 2026 को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।ईएसपीएन क्रिकइनफो की रिपोर्ट के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने से सिर्फ तीन हफ्ते पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को ईमेल लिखकर कहा है कि वह बांग्लादेश की उस मांग का समर्थन करता है जिसमें भारत में मैच खेलने पर सुरक्षा और राजनीतिक स्थिति को लेकर चिंता जताई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह ईमेल मंगलवार को भेजा गया, यानी ठीक एक दिन पहले जब आईसीसी इस मुद्दे पर अंतिम फैसला लेने वाली है। पीसीबी ने आईसीसी बोर्ड के अन्य सदस्यों को भी ईमेल की कॉपी भेजी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 08:36 IST
खेल में सियासत कर रहे PAK-बांग्लादेश: ICC-BCB विवाद के बीच पाकिस्तानी पत्र से खलबली, T20 विश्वकप पर कही ये बात #CricketNews #Cricket #International #PcbSupportBangladesh #IccBoardMeeting #BangladeshRefusalIndia #SriLankaVenueDemand #PoliticalTensionsIndiaBangladesh #SecurityConcerns #T20WorldCup2026 #SubahSamachar
