Agra: खड़ी मालगाड़ी के नीचे से साइकिल लेकर निकल रही थी छात्रा, चल पड़ी गाड़ी, लोगों की निकल गई चीख

आगरा में कैंट के नगला पुलिया स्थित रेलवे पटरी पर एक छात्रामालगाड़ी के नीचे से साइकिल निकाल रही थी। इसीसमय अचानक मालगाड़ी चल पड़ी। चीख सुनकर छात्रा को आसपास मौजूद लोगों ने खींचकर सुरक्षित निकाल लिया। लेकिन, साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। शुक्रवार को भी एक रेलवे कर्मचारी की साइकिल मालगाड़ी की चपेट में आकर टूट गई थी। आगरा कैंट के नजदीक स्थित नगला पुलिया की रेलवे की भूमिगत पुलिया में पानी भर गया है। अब लोग रेलवे पटरी से ही आवागमन कर रहे हैं। शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे नगला पुलिया की रहने वाली अवनि तोमर अपनी साइकिल से कॉलेज से घर लौट रही थी। वह दयानंद बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा है। रेलवे पटरी पर मालगाड़ी खड़ी थी। छात्रा ने साइकिल लेकर बीच की खाली जगह से निकलने का प्रयास किया। तभी मालगाड़ी चल पड़ी। आसपास के लोगों ने छात्रा के चिल्लाने पर उसे हाथ पकड़कर बाहर खींचा, वह तो बच गई लेकिन साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। छात्रा दहशत से कांपने लगी। समाजसेवी डॉ. राजेंद्र आर्या ने बताया कि शुक्रवार को भी एक रेलवे कर्मचारी की साइकिल मालगाड़ी की चपेट में आकर टूट गई थी। वह भी बाल बाल बचे थे। यह घटनाएं यहां आम सी हो चली हैं। रेलवे भूमि पर भरा पानी नहीं निकाला जा रहा डॉ. आर्या ने बताया कि रेल प्रशासन यहां सोहल्ला व नगला पुलिया के बीच अंडरपास बनाने की कवायद में लगा हुआ है। रास्ते में पड़ने वाली भूमि पर पानी भरा रहता है। जलनिकासी के लिए नगर निगम ने यहां पंपसेट भेज दिया है, लेकिन एक सप्ताह के बाद भी पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। पंपसेट को चलाने के लिए डीजल तक नहीं मंगवाया गया है। नगर निगम के अधिकारी कहते हैं कि कर्मचारी जी-20 की तैयारियों में व्यस्त हैं। ऐसे में अंडरपास बनाने के लिए सर्वे का काम भी रेलवे के अधिकारी नहीं कर पा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2023, 14:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: खड़ी मालगाड़ी के नीचे से साइकिल लेकर निकल रही थी छात्रा, चल पड़ी गाड़ी, लोगों की निकल गई चीख #CityStates #Agra #AgraPolice #AgraCanttStation #SubahSamachar