Paracetamol: पैरासिटामोल से बच्चों को ऑटिज्म होता है या नहीं? साफ हो गई तस्वीर, रिसर्च ने बताया सच
Paracetamol Autism Risk:सितंबर 2025 के आखिरी हफ्तों में दुनियाभर में दर्दनिवारक दवापैरासिटामोल को लेकर व्यापक बहस छिड़ गई थी। 23 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिलाओं को गर्भावस्था में पैरासिटामोल न लेने की सलाह दी थी। ट्रंप ने कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने टाइलेनॉल (पैरासिटामोल के नाम से बिकने वाली दवा) में इस्तेमाल किए जाने वाले सक्रिय घटकोंको ऑटिज्म से जोड़ा है जिसके आधार पर सलाह दी जा रही है कि गर्भवती महिलाओं को इस दवा से बचना चाहिए। इस बयान के बाद से पैरासिटामोल के इस्तेमाल को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे। हालांकि अब इस संबंध में एक नई रिपोर्ट सामने आ रही है। विशेषज्ञों की टीम ने व्यापक अध्ययनों के आधार पर बताया है कि गर्भावस्था में पैरासिटामोल लेने से बच्चों में ऑटिज्म या एडीएचडी जैसी बीमारी होने के खतरे के बीच कोई ठोस संबंध नहीं मिला है। डॉक्टर्स की टीम ने कहा कि हमें ये दवा खतरनाक नजर नहीं आती है। गौरतलब है कि पैरासिटामोल वर्तमान में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली दर्द निवारक है और अकेले अमेरिका में ही लगभग आधी गर्भवती महिलाएं यह दवा लेती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 12:35 IST
Paracetamol: पैरासिटामोल से बच्चों को ऑटिज्म होता है या नहीं? साफ हो गई तस्वीर, रिसर्च ने बताया सच #HealthFitness #National #ParacetamolDuringPregnancy #ParacetamolAndAutism #AutismInChildren #ParacetamolSafety #पैरासिटामोलसेऑटिमज्म #ऑटिमज्मकाखतरा #गर्भावस्थामेंपैरासिटामोल #SubahSamachar
