Rewari News: विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए किया प्रेरित

रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग की तरफ से नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षा आरंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की संस्कृति, मूल्यों, शैक्षणिक नियमावली, पाठ्यक्रम, मूल्यांकन पद्धतियों और शोध कार्यों से अवगत कराना था।अधिष्ठाता जीव संकाय, लाइब्रेरियन एवं विभागाध्यक्ष प्रो. पंकज कुमार त्यागी ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया और देशभर के वनस्पति एवं शोध संस्थानों में उपलब्ध रोजगार अवसरों की जानकारी दी।डॉ. अल्पा यादव ने विभाग की सुविधाओं और पूर्व छात्रों की उपलब्धियों पर विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न समितियों जैसे छात्र शिकायत निवारण समिति, यौन उत्पीड़न निवारण समिति और एंटी-रैगिंग समिति के बारे में भी बताया। डॉ. यादव ने विभाग द्वारा विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए आयोजित की जाने वाली इंटर्नशिप, संगोष्ठी, कार्यशाला, शैक्षणिक भ्रमण एवं विशेष व्याख्यानों की जानकारी दी। एनएसएस समन्वयक डॉ. अमनदीप ने राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका और दृष्टिकोण पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को सामुदायिक सेवा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. ईशान सैनी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. दिव्या बत्रा, विक्रम सिंह, सुश्री सीमा, पूनम सहित प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 23:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
News



Rewari News: विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए किया प्रेरित #News #SubahSamachar