Kangra News: भवारना स्कूल के वार्षिक और स्वर्ण जयंती समारोह में नवाजे गए विद्यार्थी

भवारना (कांगड़ा)। पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भवारना ने रविवार को अपने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के साथ स्कूल की स्वर्ण जयंती धूमधाम से मनाई। उल्लेखनीय है कि भवारना स्कूल प्रदेश में सबसे पहले सीबीएसई से मान्यता हासिल करने वाले सरकारी संस्थानों में शामिल है। कार्यक्रम में प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। सरस्वती वंदना के साथ आरंभ हुए समारोह में बच्चों ने विविध रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। स्कूल की उप-प्रधानाचार्य काजल कुमारी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए मुख्यातिथि का स्वागत किया।समारोह में स्कूल में रसायन विज्ञान के प्रवक्ता रहे राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार विजेता अजय पटियाल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि संजय सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं, जिनके परिणामस्वरूप हिमाचल शिक्षा में शीर्ष स्थान पर पहुंचा है।ग्रीन स्कूल कंपोनेंट योजना के तहत स्कूल की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में मुख्यातिथि द्वारा सभी 424 छात्र-छात्राओं को पीने के पानी की बोतलें वितरित की गईं। इस अवसर पर भवारना स्कूल में सृजन : एक प्रयास नामक पुस्तक का भी विमोचन किया गया, जिसकी मुख्य संपादक स्कूल की वाइस प्रिंसिपल काजल कुमारी हैं। कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्ति, अभिभावक और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 20:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: भवारना स्कूल के वार्षिक और स्वर्ण जयंती समारोह में नवाजे गए विद्यार्थी #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar