Stray Dogs: आवारा कुत्ते और रेबीज का खतरा, एक लापरवाही पड़ सकती है जिंदगी पर भारी; डॉक्टर से जानिए जरूरी बातें

Stray Dogs Case Latest News:आवारा कुत्तों से जुड़ा मुद्दाइन दिनों सुर्खियों में है। 11 अगस्त को एक सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि दिल्ली-एनसीआर के आवारा कुत्तों को पकड़कर स्थायी रूप से शेल्टर होम में रखा जाए और उन्हें दोबारा सड़कों पर न छोड़ा जाए। यह आदेश कुत्तों के काटने के बढ़ते मामले और जानलेवा रेबीज संक्रमण से होने वाली मौतों को देखते हुए दिया गया था। गुरुवार (14 अगस्त) को इसी मामले को लेकर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है। गौरतलब है कि आवारा कुत्तों के काटने के मामले देश में हाल के महीनों में काफी तेजी से बढ़े हैं। इसी तरह के एक मामले में उत्तर प्रदेश के राज्य स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी बृजेश सोलंकी (22) की हाल ही में कथित तौर पर रेबीज से मौत हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें कुत्ते ने काट लिया था, हालांकि इस घटना के बाद किन्हीं कारणों के चलते उन्हें एंटी-रेबीज इंजेक्शन नहीं लग पाया था। इस वजह से बीमारी के लक्षण तेजी से बढ़ने लगे जिससे उनकी मौत हो गई। इस तरह के मामले अक्सर आप भी सोशल मीडिया पर वायरल होते देखते रहे होंगे। स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, रेबीज एक घातक वायरल बीमारी है जिसके शिकार लोगों की जान बचा पाना लगभग मुश्किल होता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 12:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Stray Dogs: आवारा कुत्ते और रेबीज का खतरा, एक लापरवाही पड़ सकती है जिंदगी पर भारी; डॉक्टर से जानिए जरूरी बातें #HealthFitness #National #आवाराकुत्तोंपरसुप्रीमकोर्ट #आवाराकुत्ते #StrayDogNews #RabiesDeaths #Rabies #रेबीज #रेबीजसेबचाव #SubahSamachar