Chandigarh: चंडीगढ़ में आप को झटका, पार्टी की प्रदेश महिला महासचिव अमनप्रीत कौशल ने थामा भाजपा का दामन
चंडीगढ़ में सोमवार को आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा। आम आदमी पार्टी की प्रदेश महिला महासचिव अमनप्रीत कौशल भाजपा में शामिल हो गई हैं। कौशल ने नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 5 से आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 16:53 IST
Chandigarh: चंडीगढ़ में आप को झटका, पार्टी की प्रदेश महिला महासचिव अमनप्रीत कौशल ने थामा भाजपा का दामन #CityStates #Chandigarh #AamAadmiParty #StateWomenGeneralSecretaryOfAap #AmanpreetKaushal #BjpchandigarhMunicipalCorporationElection #SubahSamachar