Panchkula News: श्री आनंदपुर साहिब में होगा स्टेट जनरल डेलीगेट्स इजलास
संवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर। श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार और नवगठित शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने छह सितंबर को पार्टी के स्टेट डेलीगेट्स की बैठक श्री आनंदपुर साहिब में आमंत्रित की है। बैठक में जहां पंजाब भर से स्टेट डेलीगेट्स शामिल होंगे वहीं अन्य राज्यों से चुने गए डेलीगेट्स भी हिस्सा लेंगे।इसी माह 11 अगस्त को बुलाई गई जनरल बैठक में पंथक काउंसिल के चेयरपर्सन समेत शिरोमणि अकाली दल के प्रधान का चयन सर्वसम्मति से किया गया था। इस बैठक की कार्रवाई के दौरान पार्टी के सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने के लिए सभी अधिकार पार्टी प्रधान को सौंपे गए थे। लेकिन पार्टी प्रधान चाहते हैं कि पार्टी के संविधान के अनुसार वर्किंग कमेटी का चुनाव और कुछ अन्य अहम निर्णय जनरल स्टेट डेलीगेट्स की बैठक में ही लिए जाएं। इसी कारण पूरे राज्य से पार्टी के लिए घर-घर जाकर सदस्यता अभियान चलाने वाले सभी डेलीगेट्स की राय जानने के लिए 6 सितंबर को स्टेट जनरल डेलीगेट्स इजलास बुलाया गया है। पार्टी प्रधान ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि पार्टी के भीतर लोकतांत्रिक प्रक्रिया और सिद्धांतों को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 21:11 IST
Panchkula News: श्री आनंदपुर साहिब में होगा स्टेट जनरल डेलीगेट्स इजलास #StateGeneralDelegates'SessionToBeHeldAtSriAnandpurSahib #SubahSamachar