Srinagar: चीनी नागरिक की हिरासत के बाद पुलिस अलर्ट, गैर-पंजीकृत ठिकानों पर छापेमारी जारी
चीनी नागरिक के बिना अनुमति कश्मीर व लद्दाख के संवेदनशील इलाकों में जाने और श्रीनगर की गैर पंजीकृत होटल में ठहरने के बाद पुलिस जांच में जुटी है। मंगलवार को भी जांच अभियान जारी रहा। इससे पहले सोमवार को पुलिस ने बिना कागजी कार्यवाही विदेशियों को ठहराने पर 10 होटलों, होमस्टे और हाउसबोट पर कार्रवाई की थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिलेभर में पुलिस ने होटलों, होमस्टे और हाउसबोट की जांच कर रही है। होटलों के दस्तावेज और श्रीनगर में ठहरे विदेशी नागरिकों की जानकारी ली गई है। सोमवार को पुलिस की कार्रवाई के बाद कई होटलों, होमस्टे और हाउसबोट मालिकों ने थानों में फॉर्म सी दाखिल कर अपने यहां ठहरे विदेशी सैलानियों की जानकारी दी थी। अधिकारी का कहना है कि अभी जिन होटलों, होमस्टे और हाउसबोट वालों ने फॉर्म सी नहीं दिया है वह जमा करा दें। जांच में लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। बता दें कि सेना की ओर से इंटरनेट पर पकड़ी गई एक असमान्य बातचीत के बाद कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों ने चीनी नागरिक हू कोंगताई को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी थी। यह खबर भी पढ़ें:Srinagar: चीनी नागरिक का फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजा, फोन हिस्ट्री में मिली सीआरपीएफ और अनुच्छेद 370 की खोज
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 08:17 IST
Srinagar: चीनी नागरिक की हिरासत के बाद पुलिस अलर्ट, गैर-पंजीकृत ठिकानों पर छापेमारी जारी #CityStates #Srinagar #SrinagarPoliceInvestigation #ForeignNationals #Hotels #HomestaysAndHouseboats #ChineseNationalHuKongtai #UnregisteredHotels #FormCSubmission #SecurityChecks #MonitoringOfForeignTourists #KashmirSecurityAlert #SubahSamachar
