Delhi: आज हिंदू कॉलेज आएंगी श्रीलंका की प्रधानमंत्री, करेंगी लैब का उद्घाटन; यहां की छात्रा रही हैं अमरसूर्या

श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या बृहस्पतिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। उन्होंने वर्ष 1991 से लेकर 1994 तक हिंदू कॉलेज में छात्रा के तौर पर बीए ऑनर्स समाजशास्त्र की पढ़ाई की थी। प्रधानमंत्री बनने के बाद वह पहली बार कॉलेज में आ रही है। हिंदू कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर अंजू श्रीवास्तव ने कहा कि यह कॉलेज के लिए बेहद गर्व की बात है कि उनके कॉलेज की पूर्व छात्रा बतौर प्रधानमंत्री कॉलेज में आ रही हैं। उनके स्वागत के लिए कॉलेज स्टाॅफ से लेकर छात्र उत्साहित है। वह दोपहर 12 बजे के करीब कॉलेज आएंगी। कॉलेज में उनका डेढ़ घंटे का कार्यक्रम है। कॉलेज की ओर से उनके सम्मान में समाजशास्त्र लैब को उनके नाम पर समर्पित किया गया है। इसका वह उद्घाटन करेंगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कॉलेज में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उनको कॉलेज की नई सुविधाओं और कोर्सेज से रूबरू कराया जाएगा। वह उस कक्षा का भी दौरा करेंगी, जिसमें उन्होंने पढ़ाई की थी। यह पुरानी यादों को ताजा करने का प्रयास है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 06:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: आज हिंदू कॉलेज आएंगी श्रीलंका की प्रधानमंत्री, करेंगी लैब का उद्घाटन; यहां की छात्रा रही हैं अमरसूर्या #CityStates #DelhiNcr #Delhi #SriLankanPrimeMinister #HariniAmarasuriya #SubahSamachar