Varanasi News: काशी में लग रहा हाईटेक फायर सिस्टम, कूड़े को रखेगा गीला, अलार्म बताएगा कहां लगी आग

वाराणसी शहर से निकलने वाले कूड़े का निस्तारण करसड़ा में हो रहा है। यहां पर अक्सर गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाएं होती हैं। इसे देखते हुए यहां पर हाईटेक फायर सिस्टम लगाया जा रहा है ताकि आग की घटना पर काबू किया जा सके। फायर सेफ्टी को ध्यान में रखकर यहां लगातार चलने वाले स्प्रिंकलर लगेंगे। इसके अलावा फोम और अन्य उपकरण लगाए जाएंगे। फायर एलार्म भी होगा जिससे आग लगने की सूचना तत्काल मिल जाएगी। इसके अलावा कई जगहों पर आग को बढ़ने से रोकने के भी उपकरण लगाए जाएंगे। इन सबकी निगरानी सीसी कैमरे से की जाएगी। जिसे सिटी कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम से जोड़ा जाएगा। यहां बैठे अधिकारी भी ऑनलाइन मॉनीटरिंग कर सकेंगे। इसके लिए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मातहतों को निर्देश दिया है। इसे भी पढ़ें;PHOTOS: तस्वीरों में देखें- काशी में कन्यादान महोत्सव की झलकियां, धूमधाम से निकली 125 दुल्हों की बरात

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 13:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: काशी में लग रहा हाईटेक फायर सिस्टम, कूड़े को रखेगा गीला, अलार्म बताएगा कहां लगी आग #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #UpNews #SubahSamachar