Sports News: काशी सांसद खेलकूद...सिगरा स्टेडियम में पुरुषों पर भारी रहा बेटियों का पंच; पढ़ें अन्य खबरें

Sports News in Hindi: काशी सांसद खेलकूद के तहत जोन और ब्लॉक स्तरीय खेल शनिवार को समाप्त हो गए। सर्वाधिक छह खेल सिगरा स्टेडियम में हुए। इसके कराटे स्पर्धा में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले अधिक पदक जीते। कुल 475 कराटे खिलाड़ियों में से 247 महिला और 228 पुरुष खिलाड़ियों ने पदक हासिल किए। जिला कराटे संघ के सचिव दिलीप सैनी ने बताया कि चार मुकाबले इंडोर और दो मुकाबले आउटडोर में खेले गए। कराटे की प्रतियोगिता प्रथम तल पर खेली गई जबकि थाई बॉक्सिंग, टेबल टेनिस, जूडो इंडोर हॉल में। इसके लिए अलग-अलग मैच और बैरिकेडिंग कर खेल का मैदान बनाया गया था। कराटे में संतोष राय, दिव्यांश जायसवाल माैजूद रहे। मुक्केबाजी में तीन सौ, जूडो में साढ़े तीन सौ, टेनिस में 87, थाई बॉक्सिंग में 59, फुटबॉल 224 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 17:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sports News: काशी सांसद खेलकूद...सिगरा स्टेडियम में पुरुषों पर भारी रहा बेटियों का पंच; पढ़ें अन्य खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar