Bhai Dooj 2025: अकाल मृत्यु नहीं होगी...भाई दूज पर यमुना स्नान का महत्व, यमराज ने अपनी बहन को दिया था वरदान
मथुरा के विश्राम घाट पर यम द्वितीया के स्नान का खासा महत्व है। इस घाट पर भाई दूज वाले दिन बहनें अपने भाई के साथ स्नान करके उनकी दीर्घायु की प्रार्थना करती हैं। भारतवर्ष में भाई-बहन का एकमात्र मंदिर स्थित है। स्नान करने के बाद भाई-बहन इस मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं। यम द्वितीया के स्नान के लिए विश्राम घाट पर अभी तैयारी पूरी नहीं हुई हैं। बाढ़ के पानी के बाद दलदल को अभी तक नहीं साफ किया जा सका है। इससे पुजारियों में नाराजगी है। माथुर चतुर्वेदी परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट का कहना है कि प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी अभी तक विश्राम घाट पर यम द्वितीया स्नान के लिए बेहतर साफ सफाई नहीं कराई गई है। यहां हजारों की संख्या में भाई बहन स्नान करने के लिए पहुंचेंगे। बेरीकेडिंग आदि भी नहीं हो सकी है। उनका कहना है कि यम द्वितीया के स्नान के लिए प्रशासन पूर्व में काफी समय पहले ही तैयारी करता था। इस बार नगर निगम ने कोई तैयारी नहीं की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 08:40 IST
Bhai Dooj 2025: अकाल मृत्यु नहीं होगी...भाई दूज पर यमुना स्नान का महत्व, यमराज ने अपनी बहन को दिया था वरदान #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #SubahSamachar