Health Tips: गैस और बदहजमी के पीछे हो सकता है आपके सोने का गलत तरीका, दिल पर भी पड़ता है इसका असर

Disadvantages of Sleeping on The Stomach:हम सभी जानते हैं अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छी नींद बहुत जरूरी है, लेकिन आप किस पोस्चर में सोते हैं यह भी आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। कई लोगों को पेट के बल सोना आरामदायक लगता है, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार पेट के बल सोना आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है। यह आदत लंबे समय में कई गंभीर बीमारियों का जोखिम बढ़ा देती है। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि बहुत कम समय के लिए पेट के बल लेटना अच्छी बात है, यहां तक की इससे से खर्राटे कम हो सकते हैं और स्लीप एपनिया की समस्या भी कम हो सकती है। लेकिन अगर किसी को हमेशा या पूरी रात पेट बल होने की आदत है तो इससे कुछ बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है। जब आप पेट के बल सोते हैं, तो आपकी गर्दन को लंबे समय तक एक तरफ मुड़ा रहता है, जिससे रीढ़ की हड्डी और मांसपेशियों पर अनावश्यक तनाव पड़ता है। इसके अलावा पेट के बल सोना आपके पेट और आंतरिक अंगों पर भी दबाव डालता है। अगर आप लगातार कमर या गर्दन के दर्द से परेशान रहते हैं, या सुबह उठने पर खुद को थका हुआ महसूस करते हैं, तो हो सकता है की आपका गलत तरीके से सोने की आदत ही आपकी स्वास्थ्य समस्याओं की असली जड़ हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 10:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Health Tips: गैस और बदहजमी के पीछे हो सकता है आपके सोने का गलत तरीका, दिल पर भी पड़ता है इसका असर #HealthFitness #National #DisadvantagesOfSleepingOnTheStomach #WrongSleepingPostureAndHealth #BackPainDueToSleepingOnTheStomach #SleepingOnTheStomachAndItsEffectOnDigestio #StiffNeckSleepingMethod #AcidRefluxAndSleepingPosition #BestSleepingPostureForTheSpine #SubahSamachar