Meerut News: प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सिमरन रही प्रथम

आरजी पीजी कॉलेज में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन मेरठ। आरजी पीजी कॉलेज में साेमवार को संस्कृत साहित्य परिषद् एवं भारतीय भाषा-संस्कृति व कला प्रकोष्ठ द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का विषय क्या तुम जानते हो रामायण-महाभारत रहा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सिमरन सैनी, द्वितीय स्थान पर तनीषा तोमर व तृतीय स्थान रूबी ने प्राप्त किया।विभिन्न संकायों की छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ. उपासना सिंह, डॉ. स्वाति शर्मा, डॉ. प्रीति, डॉ. हिना यादव सहित अन्य शिक्षिकाओं का सहयोग रहा। भूगोल विभाग में बीए पंचम सेमेस्टर की छात्राओं का हस्तिनापुर वन्यजीव अभयारण्य भौगोलिक भ्रमण आयोजित किया गया। छात्राओं ने गंगा खादर, दलदली क्षेत्र, जैन मंदिर जम्बूदीप, प्रवासी पक्षी, गंगा डॉल्फिन, घड़ियाल व कछुओं का अध्ययन किया। विभागाध्यक्ष शैल वर्मा व डॉ. पायल त्यागी छात्राओं के साथ मौजूद रहीं। आईपीआर सेल, वनस्पति विज्ञान विभाग और इनोवेशन काउंसिल द्वारा वर्कशॉप आयोजित की गई। वर्कशॉप का विषय बेसिक फाॅर इनोवेटर्स रहा। मुख्य वक्ता सीसीएस विश्वविद्यालय के डॉ. सुशील कुमार ने बौद्धिक संपदा अधिकारों की जानकारी दी। प्रो. दीक्षा यजुर्वेदी व डॉ. अमिता शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। डॉ. गरिमा सहित अन्य शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 19:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सिमरन रही प्रथम #SimranStoodFirstInTheQuizCompetition. #SubahSamachar