Gurugram News: सिग्नेचर ग्लोबल ने इंडो-इटालियन वेंचर सीको हारून के साथ का किया समझौता
अमर उजाला ब्यूरोगुरुग्राम। रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने दिल्ली-एनसीआर में अपनी छह हाई-राइज परियोजनाओं को भूकंप सुरक्षित बनाने के लिए इंडो-इटालियन जॉइंट वेंचर सीको हारून प्राइवेट लिमिटेड के साथ 380 करोड़ रुपये के समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह रणनीतिक साझेदारी अगले 15 वर्षों में चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी।चूंकि दिल्ली-एनसीआर सीस्मिक जोन-4 में स्थित है, इसलिए कंपनी अपने प्रोजेक्ट्स में हिस्टेरेटिक ट्यूनड मास डैम्पर्स जैसी अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर रही है। यह प्रणाली तेज हवाओं और भूकंप के दौरान ऊंची इमारतों में होने वाले कंपन को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करती है।सिग्नेचर ग्लोबल के को-फाउंडर एवं वाइस चेयरमैन ललित अग्रवाल के अनुसार, यह पहल वैश्विक तकनीकी विशेषज्ञता और स्थानीय निर्माण अनुभव का संगम है। इसका मुख्य उद्देश्य निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और भविष्य के लिए भरोसेमंद, टिकाऊ व भूकंप-रोधी आवास तैयार करना है। यह कदम रियल एस्टेट क्षेत्र में सुरक्षा और आधुनिक निर्माण मानकों की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 20:11 IST
Gurugram News: सिग्नेचर ग्लोबल ने इंडो-इटालियन वेंचर सीको हारून के साथ का किया समझौता #SignatureGlobalSignsPactWithIndo-ItalianVentureSeikoHaroon #SubahSamachar
