Kaithal News: सिद्धि व ग्रुप का राष्ट्र स्तरीय शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता में दूसरा स्थान
कैथल। इंदिरा गांधी पी.जी. महिला महाविद्यालय कैथल की एन.एस.एस. की छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित शॉर्ट फिल्म निर्माण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता मनोहर मेमोरियल कॉलेज, फतेहाबाद के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ की ओर से 28 अक्तूबर को आयोजित की गई थी। सिद्धि व ग्रुप ने प्रतियोगिता के लिए डिजिटल इंडिया विषय चुना और इस पर एक प्रेरणादायक लघु फिल्म तैयार की, जिसमें उन्होंने डिजिटल युग में भारत के विकास और तकनीकी सशक्तिकरण को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। एनएसएस स्वयंसेवक और बीसीए की छात्राओं सिद्धि, रिद्धि और प्रियांशी को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 2100 का पुरस्कार प्रदान किया गया। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि कॉलेज के उच्च शैक्षणिक स्तर और मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आई.जी. कॉलेज की छात्राएँ हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं, जो समाज में महिला सशक्तिकरण का सशक्त उदाहरण है। कॉलेज द्वारा सभी विजेता छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने छात्राओं की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह कॉलेज के लिए गर्व का विषय है और अन्य छात्राओं को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। सांयकालीन सत्र की प्राचार्य प्रभारी श्वेता तंवर ने भी छात्राओं को बधाई दी। इस मौके पर एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. दीपा अत्रि, प्रो. रश्मि, तथा कॉलेज प्राध्यापक वर्ग से प्रो. सीमा सुनेजा, प्रो. रीतिका और प्रो. प्रियंका शर्मा उपस्थित रहीं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 03:19 IST
Kaithal News: सिद्धि व ग्रुप का राष्ट्र स्तरीय शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता में दूसरा स्थान #SiddhiAndGroupSecuredSecondPlaceInTheNationalLevelShortFilmCompetition #SubahSamachar
