कर्नाटक में सिद्धारमैया मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, जानिए किसे मिला कौन सा मंत्रालय?

कर्नाटक में 20 मई को कांग्रेस की सरकार बनी। सिद्धारमैया ने सीएम तो डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। अब एक हफ्ते बाद शनिवार को कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार किया गया। कांग्रेस की ओर से 24 और विधायकों ने मंत्रीपद की शपथ ली। इन विधायकों के शपथ लेने के बाद कर्नाटक सरकार की कैबिनेट में कुल मंत्रियों की संख्या 34 पहुंच गई। इसके साथ ही विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने वित्त, कैबिनेट मामले, व्यक्तिगत और प्रशासनिक सुधार विभाग, इंटेलिजेंस, सूचना और सभी गैर आवंटित विभाग यानी की जो विभाग किसी अन्य को नही दिए गए उनका प्रभार अपने पास रखा है। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को मेजर एंड मीडियम सिंचाई और बेंगलुरु सिटी डेवलपमेंट का जिम्मा दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 28, 2023, 13:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कर्नाटक में सिद्धारमैया मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, जानिए किसे मिला कौन सा मंत्रालय? #IndiaNews #National #KarnatakaCabinetPortfolioAllocation #Siddaramaiah #DkShivakumar #KarnatakaCabinetExpansion #CongressPortfolioAllocation #KarnatakaPolitics #KarnatakaPoliticalNews #CongressMinistersPortfolio #CongressCabinetExpansion #KarnatakaPortfolioAllocation #SubahSamachar