लापरवाही: जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में बीमार महिला को नहीं मिला स्ट्रेचर, वार्ड तक पैदल ही पहुंची

जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में बृहस्पतिवार को लापरवाही की तस्वीर सामने आई। यहां इलाज कराने आई एक महिला को स्ट्रेचर तक नहीं मिला। इसके बाद उसे हाथों में ड्रिप लगाकर वार्ड तक पैदल ही पहुंचना पड़ा। जौनपुर की रहने वाली शोभा देवी को लंबे समय से कमर दर्द और बुखार की समस्या थी। वह बुधवार को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचीं। दोपहर 1 बजे डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें ड्रिप लगाने और भर्ती करने को कहा। ड्रिप लगाने के बाद जब महिला को वार्ड में शिफ्ट करने का समय आया, तो कर्मियों ने स्ट्रेचर उपलब्ध कराने से मना कर दिया। वह चलने में असमर्थ थी, फिर भी उसे पैदल ही वार्ड तक जाने को कहा गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 20:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लापरवाही: जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में बीमार महिला को नहीं मिला स्ट्रेचर, वार्ड तक पैदल ही पहुंची #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #UpNews #SubahSamachar