शिमला: आइस रिंक में पर्यटकों और युवाओं ने की स्केटिंग, देखें वीडियो
शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित आइस स्केटिंग रिंक में सोमवार सुबह लगातार दूसरा सत्र रद्द हुआ। लेकिन मंगलवार को तापमान अनुकूल रहने पर फिर से यहां स्केटिंग शुरू हुई। सुबह के सत्र में स्थानीय युवाओं सहित पर्यटकों ने आइस स्केटिंग का आनंद लिया। इस वर्ष जल्द सत्र होने की वजह से उम्मीद थी कि ज्यादा सत्र होंगे। लेकिन बादल छाए रहने से बर्फ नहीं जम पा रही थी। अब फिर से बर्फ जम गई है। माैसम के पूर्वानुमान को देखते हुए सक सप्ताह तक स्केटिंग जारी रह सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 12:44 IST
शिमला: आइस रिंक में पर्यटकों और युवाओं ने की स्केटिंग, देखें वीडियो #CityStates #Shimla #ShimlaIceSkatingRink #SubahSamachar
