Shimla: टनल के निर्माण से भट्ठाकुफर में धंस रही जमीन, प्रशासन के कार्य रोकने के आदेश, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के भट्ठाकुफर में फोरलेन टनल के निर्माण से जमीन धंस रही है। भू-विज्ञानी ने इस क्षेत्र में जाकर हो रहे धंसाव और भूस्खलन की जांच की थी। अब इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी है। रिपोर्ट के अनुसार इस क्षेत्र में हो रहे धंसाव के पीछे टनल निर्माण का प्रभाव भी सामने आया है। हालांकि जमीन धंसने के अन्य कारण भी हो सकते हैं। सटीक कारण का पता लगाने के लिए अब बड़ी एजेंसी से जांच करवाने का फैसला लिया है। जिला प्रशासन ने भट्ठाकुफर, मैहली-ढली रोड पर हुए भूस्खलन के बाद एहतियाती कदम उठाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-05 (शिमला बायपास पैकेज दो) के तहत निर्माणाधीन ट्विन ट्यूब टनल पर सभी खुदाई, ब्लास्टिंग और संबंधित निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से आगामी आदेशों तक रोक दिए हैं। इस बारे में जिला दंडाधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय शिमला को पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से कार्य रोकने के लिए कहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 10:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shimla: टनल के निर्माण से भट्ठाकुफर में धंस रही जमीन, प्रशासन के कार्य रोकने के आदेश, रिपोर्ट में हुआ खुलासा #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #LandSinkingBhattakufa #SubahSamachar