Shardiya Navratri 2025: आपकी कुंडली के किस ग्रह पर है किस देवी का नियंत्रण? जानें नौ दिनों का ज्योतिषीय महत्व

Navratri Puja for Planets:शक्ति की आराधना का महापर्व नवरात्रि इस वर्ष 22 सितंबर से शुरू हो रहा है। यह त्योहार केवल भक्ति और उपासना का ही समय नहीं है, बल्कि यह ज्योतिष की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति का जीवन नवग्रहों की चाल से प्रभावित होता है। इन ग्रहों की अशुभ स्थिति जीवन में कई परेशानियां ला सकती है। नवरात्रि के नौ दिन इन नौ ग्रहों को शांत करने का सबसे उत्तम अवसर माना जाता है। मां दुर्गा के नौ दिव्य स्वरूपों का सीधा संबंध नवग्रहों से है। प्रत्येक देवी एक विशेष ग्रह को नियंत्रित करती हैं और उनकी पूजा से उस ग्रह से जुड़े दोष शांत होते हैं। इसलिए इन नौ दिनों में विधि-विधान से की गई पूजा न सिर्फ आध्यात्मिक उन्नति देती है, बल्कि कुंडली में ग्रहों की स्थिति को भी मजबूत करती है, जिससे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का आगमन होता है। आइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं कि नवरात्रि के नौ अलग-अलग दिनों के देवी को पूजने से कौन-से ग्रह कटते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 19, 2025, 16:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shardiya Navratri 2025: आपकी कुंडली के किस ग्रह पर है किस देवी का नियंत्रण? जानें नौ दिनों का ज्योतिषीय महत्व #Predictions #नवरात्रिऔरनवग्रह(navratriAndNavagraha) #NavratriPujaForPlanets #ShardiyaNavratri2025 #SubahSamachar