Budh Grah: बार-बार अपने फैसलों पर होता है पछतावा, तो कुंडली में कमजोर है ये ग्रह, जानें इसके लक्षण और उपाय

Budh Grah Kamjor Hone Ke Lakshan: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है। यह ग्रह बुद्धि, वाणी, सोचने-समझने की क्षमता, तर्क, संचार और व्यापार का प्रतिनिधित्व करता है। बुध को मिथुन और कन्या राशि का स्वामी माना गया है। मान्यता है कि जिन जातकों की कुंडली में बुध मजबूत स्थिति में होता है, वे अपनी समझदारी से सही फैसले लेते हैं और जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में सफलता हासिल करते हैं। वहीं कुंडली में बुध कमजोर होने पर व्यक्ति निर्णय लेने में चूक कर सकता है, जिसका असर उसके करियर, शिक्षा और रिश्तों पर भी पड़ता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कमजोर बुध के कौन-कौन से संकेत दिखाई देते हैं। Astro Tips:शिव-पार्वती के पवित्र बंधन समान होता है इन राशियों का विवाह, जानें क्या आपकी राशि का भी है नाम

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2026, 15:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budh Grah: बार-बार अपने फैसलों पर होता है पछतावा, तो कुंडली में कमजोर है ये ग्रह, जानें इसके लक्षण और उपाय #Predictions #National #Mercury #MercuryPlanet #Kundali #KamzorBudhKeLakshan #KamjorBudhKeUpay #SubahSamachar